Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

Modern Indian history | Top 10 MCQ for UPSC state PCS SSC CGL Railways (part-2)

 

Modern history MCQ | for upsc pcs SSC CGL Railways ( imp GK ) in Hindi

  यहां आपको आधुनिक भारत इतिहास (Modern history of India) से 10 महत्वपूर्ण Questions प्राप्त होंगे जिन्हें सॉल्व कर  आप अपनी तैयारी का स्तर पता कर सकते हैं यह जीके प्रश्न उत्तर हर  परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है चाहे वो UPSC,PCS ,ssc cgl हो या रेलवे से संबंधित परीक्षा हो यहां आप जो प्रश्न देखेंगे उनके आंसर आपको इस वीडियो में देखने को मिलेंगे। 1)  वर्ष 1935 के भारत शासन अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी  एक विशेषता नहीं है? a)  केंद्र में साथ ही साथ  राज्यों में द्वैध शासन b) द्विसदनीय विधानमंडल c) प्रांतीय स्वायत्तता d) एक अखिल भारतीय संघ 2)  वर्ष 1943 में आजाद हिंद फौज अस्तित्व में आई a) जापान में b) तत्कालीन बर्मा में c) सिंगापुर में d) तत्कालीन मलाया में 3) 1867-68 मैं भारत में प्रति व्यक्ति आय ₹20 थी। यह सर्वप्रथम अभी निश्चित किया a) एमजी रानाडे ने b) सर डब्लू हंटर ने c) आरसी दत्त ने d) दादा भाई नौरोजी ने 4) दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद गांधी जी ने प्रथम सफल सत्याग्रह आरंभ किया a) चोरा चोरी में b) दांडी में c) चंपारण में  d) बारदोली में 5) भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान उपज थी

GK for IAS exam (economy)/ Fiscal policy, Monetary policy/ CRR, SLR, Repo, reverse repo (in Hindi)

  GK for IAS exam (economy) - इस मास्टर वीडियो में आज आप जानोगे राजकोषीय नीति (Fiscal policy) मौद्रिक नीति (monetary policy) , नगद आरक्षित अनुपात (cash reserve ratio CRR), वैधानिक तरलता अनुपात (STATUTORY LIQUIDITY RATIO), रेपो रेट (Repo rate), रिवर्स रेपो रेट (Reverse repo rate) के बारे में।

GK for IAS exam (economy) inflation index's- WPI, CPI in Hindi

  GK for IAS exam ( economy) के आज के इस वीडियो में आप जानोगे inflation index's  यानी मुद्रास्फीति सूचकांक के बारे में जिसमें उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ( consumer price index CPI)और थोक मूल्य सूचकांक (wholesale price index WPI)पर बात की गई है यह दोनों सूचकांक देश में महंगाई के स्तर को बताते हैं।

GK for IAS exam / Types of unemployment ( Disguised, Structural, cyclical) in Hindi

  इस वीडियो में Type of unemployment (बेरोजगारी के प्रकार) के बारे में समझाया गया है। जिसमें आप जानोगे प्रच्छन्न बेरोजगारी (disguised unemployment), संरचनात्मक बेरोजगारी(structural unemployment) चक्रीय बेरोजगारी (cyclical unemployment)। यह GK के इकनोमिक खंड के महत्वपूर्ण टॉपिक है जो आपको पता होने चाहिए।

GK for IAS exam in Hindi type of currency (hard currency, Soft currency, hot currency)

  Economy for UPSC / PCS नाम से यह एक नई सीरीज एकेडमी द्वारा शुरू की गई है जिसमें आप DAILY इकोनामी के जो सबसे महत्वपूर्ण कंसेप्ट होते हैं उनके बारे में जानेंगे। आज की इस वीडियो Types of currency के बारे में जानेंगे l जिसमें Hard currency, soft currency, Hot currency  को समझाया गया है।

Types of Economy ( circular economy, gig economy) GK classes in Hindi

  Economy for UPSC / PCS नाम से यह एक नई सीरीज एकेडमी द्वारा शुरू की गई है जिसमें आप DAILY इकोनामी के जो सबसे महत्वपूर्ण कंसेप्ट होते हैं उनके बारे में जानेंगे। आज की इस वीडियो Types of currency के बारे में जानेंगे l जिसमें Hard currency, soft currency, Hot currency  को समझाया गया है।

11th class Economics (NCERT)in Hindi chapter 2

  RISHABH IAS ACADEMY द्वारा प्रस्तुत 11th क्लास ECONOMICS NCERT क्रैश कोर्स का यह दूसरा वीडियो है जिसमें आप जानोगे Chapter 2 अध्याय 2 में भारतीय अर्थव्यवस्था की 1950 से 1990 तक की  विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया है  यानी इस अध्याय में पंचवर्षीय योजनाओं भूमि सुधार #हरितक्रांति औद्योगिक नीति प्रस्ताव आदि के बारे में बात की गई है। 11th class Economics NCERT chapter 1 link --- Click here

11th class Economics NCERT in Hindi (summary)

  RISHABH IAS ACADEMY द्वारा 11th क्लास की इकोनॉमिक्स का क्रैश कोर्स शुरू किया गया जो आपकी कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा यह इस कोर्स का पहला वीडियो है जल्द ही इसके और भी वीडियो अपलोड किए जाएंगे तब तक के लिए जुड़े हमारे साथ और चैनल को सब्सक्राइब करें।

All index 2020 India rank

RISHABH IAS ACADEMY द्वारा प्रस्तुत यह वीडियो 2020 के सभी महत्वपूर्ण  सूचकांकों पर प्रकाश डालती है। जिसमें आप पड़ेंगे भारत की इन सूचकांकों में रैंकिंग इन सूचकांकों को जारी करने वाली संस्था और इन के विभिन्न आयाम।     RISHABH IAS ACADEMY        Very Imp. Index's of 2020 (current affairs)   वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट 2020 (Global gender gap report)  WEF द्वारा जारी 4 विषय के आयामों पर 153 देशों को रैंक  आर्थिक भागीदारी और अवसर  शैक्षणिक उपलब्धि  स्वास्थ्य और उत्तरजीविता  राजनीतिक सशक्तिकरण  भारत को 112 स्थान भारत के राजनीतिक सशक्तिकरण में सुधार हुआ है पर अन्य तीन संकेत को के मामले में पिछड़ा हुआ है। वूमन बिजनेस एंड ला 2020         विश्व बैंक द्वारा जारी भारत 190 देशों की सूची में  117 वें पायदान पर   वैश्विक सामाजिक गतिशीलता सूचकांक 2020.   (Global social mobility index)      WEF द्वारा पहली बार जारी   82 देश शामिल जिनमें भारत 76 स्थान पर   सामाजिक गतिशीलता को किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत परिस्थितियों में परिवर्तन अपने माता-पिता की तुलना  तुलना में के रूप में समझा जा सकता है।   लोकतंत

Current affairs 2020 for upsc

RISHABH IAS ACADEMY द्वारा अक्टूबर 2020 में होने वाले UPSC  और UPPCS की प्रीलिम्स परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बहुत ही महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स शुरू किया गया है। जो एकदम मुफ्त में होगा। यह इस क्रैश कोर्स की प्रथम वीडियो है आने वाले कुछ दिनों में इसके अगले पार्ट भी अपलोड किए जाएंगे। चैनल को सब्सक्राइब करें और जुड़े हमारे साथ ताकि आप की तैयारी नए मुकाम को छू ले। Click here  to watch video.