यहां आपको आधुनिक भारत इतिहास (Modern history of India) से 10 महत्वपूर्ण Questions प्राप्त होंगे जिन्हें सॉल्व कर आप अपनी तैयारी का स्तर पता कर सकते हैं
यह जीके प्रश्न उत्तर हर परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है चाहे वो UPSC,PCS ,ssc cgl हो या रेलवे से संबंधित परीक्षा हो यहां आप जो प्रश्न देखेंगे उनके आंसर आपको इस वीडियो में देखने को मिलेंगे।
1) वर्ष 1935 के भारत शासन अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी एक विशेषता नहीं है?
a) केंद्र में साथ ही साथ राज्यों में द्वैध शासन
b) द्विसदनीय विधानमंडल
c) प्रांतीय स्वायत्तता
d) एक अखिल भारतीय संघ
2) वर्ष 1943 में आजाद हिंद फौज अस्तित्व में आई
a) जापान में
b) तत्कालीन बर्मा में
c) सिंगापुर में
d) तत्कालीन मलाया में
3) 1867-68 मैं भारत में प्रति व्यक्ति आय ₹20 थी। यह सर्वप्रथम अभी निश्चित किया
a) एमजी रानाडे ने
b) सर डब्लू हंटर ने
c) आरसी दत्त ने
d) दादा भाई नौरोजी ने
4) दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद गांधी जी ने प्रथम सफल सत्याग्रह आरंभ किया
a) चोरा चोरी में
b) दांडी में
c) चंपारण में
d) बारदोली में
5) भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान उपज थी
a)डब्ल्यू चर्चिल के मस्तिष्क की
b) एम ए जिन्ना के मस्तिष्क की
c) लॉर्ड माउंटबेटन के मस्तिष्क की
d) वीपी मैनन के मस्तिष्क की
6) भारत के विभाजन के समय कांग्रेस के अध्यक्ष थे
a) सी राजगोपालाचारी
b) जे बी कृपलानी
c) जवाहरलाल नेहरू
d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
7) बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया था
a) महात्मा गांधी ने
b) बल्लभ भाई पटेल ने
c) विट्ठल भाई जे पटेल ने
d) महादेव देसाई ने
8)निम्नलिखित में से कौन फेबियन आंदोलन का प्रस्तावक था
a) एनी बेसेंट
b) लॉर्ड रिपन
c) मधुसूदन दत्त
d) सुभाष चंद्र बोस
9) वर्ष 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में मूल अधिकारों पर प्रस्ताव का प्रारूप निम्नलिखित में से किसने बनाया था?
a) बी आर अंबेडकर
b)जवाहरलाल नेहरू
c) डॉ राजेंद्र प्रसाद
d) बल्लभ भाई पटेल
10) निम्नलिखित में से किसने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को निरस्त किया
a) लॉर्ड डफरिन
b) लार्ड रिपन
c) लॉर्ड कर्जन
d) लॉर्ड हार्डिंग
Thanks sir
ReplyDelete