Skip to main content

Full information about UPSC exam (यूपीएससी परीक्षा की विस्तृत जानकारी) UPSC exam pattern.

 संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), जो भारत का एक संवैधानिक निकाय है, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) जैसी अखिल भारतीय सेवाओं तथा भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS), भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) एवं भारतीय कंपनी कानून सेवा (ICLS) आदि जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं हेतु अभ्यर्थियों का चयन करने के लिये प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। प्रत्येक वर्ष लाखों अभ्यर्थी अपना भाग्य आज़माने के लिये इस परीक्षा में बैठते हैं। तथापि, उनमें से चंद अभ्यर्थियों को ही  इन प्रतिष्ठित पदों तक पहुँचने का सौभाग्य प्राप्त होता है। 


सिविल सेवा परीक्षा’ मुख्यत: तीन चरणों  में सम्पन्न की जाती है-

प्रारंभिक(Prelims)

 मुख्य (Mains)

 साक्षात्कार(Interview)




प्रारंभिक परीक्षा:


 प्रथम चरण प्रारंभिक परीक्षा कहलाता है। इसकी प्रकृति पूरी तरह वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) होती है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक प्रश्न के लिये दिये गए चार संभावित विकल्पों (a, b, c और d) में से एक सही विकल्प का चयन करना होता है। 

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होती है। 

प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्नपत्र शामिल हैं-

 पहला प्रश्नपत्र ‘सामान्य अध्ययन(GS) (100 प्रश्न, 200 अंक) 

 दूसरा  ‘सिविल सेवा अभिवृत्ति परीक्षा’ (Civil Services Aptitude Test) या ‘सीसैट’ (80 प्रश्न, 200 अंक) का होता है और यह क्वालीफाइंग पेपर के रूप में है। सीसैट प्रश्नपत्र में 33% अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं।

दोनों प्रश्नपत्रों में ‘निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू है जिसके तहत 3 उत्तर गलत होने पर 1 सही उत्तर के बराबर अंक काट लिये जाते हैं।

प्रारंभिक परीक्षा में कट-ऑफ का निर्धारण सिर्फ प्रथम प्रश्नपत्र यानी सामान्य अध्ययन (GS) के आधार पर किया जाता है।



मुख्य परीक्षा: 

दूसरा चरण ‘मुख्य परीक्षा’  है


मुख्य परीक्षा कुल 1750 अंकों की है जिसमें 

1000 अंक सामान्य अध्ययन के लिये (250-250 अंकों के 4 प्रश्नपत्र)

, 500 अंक एक वैकल्पिक विषय के लिये (250-250 अंकों के 2 प्रश्नपत्र)

 तथा 250 अंक निबंध के लिये निर्धारित हैं।

मुख्य परीक्षा में ‘क्वालिफाइंग’ प्रकृति के दोनों प्रश्नपत्रों (अंग्रेज़ी एवं हिंदी या संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल कोई भाषा) के लिये 300-300 अंक निर्धारित हैं, जिनमें न्यूनतम अर्हता अंक 25% (75 अंक) निर्धारित किये गए हैं। इन प्रश्नपत्रों के अंक योग्यता निर्धारण में नहीं जोड़े जाते हैं।   

मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्र अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में साथ-साथ प्रकाशित किये जाते हैं, हालाँकि उम्मीदवारों को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं में से किसी में भी उत्तर देने की छूट होती है (केवल साहित्य के विषयों में यह छूट है कि उम्मीदवार उसी भाषा की लिपि में उत्तर लिखे है, चाहे उसका माध्यम वह भाषा न हो)।  

गौरतलब है कि जहाँ प्रारंभिक परीक्षा पूरी तरह वस्तुनिष्ठ (Objective) होती है, वहीं मुख्य परीक्षा में अलग-अलग शब्द सीमा वाले वर्णनात्मक (Descriptive) या व्यक्तिनिष्ठ (Subjective) प्रश्न पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों में विभिन्न विकल्पों में से उत्तर चुनना नहीं होता बल्कि अपने शब्दों में लिखना होता है। यही कारण है कि मुख्य परीक्षा में सफल होने के लिये अच्छी लेखन शैली बहुत महत्त्वपूर्ण मानी जाती है।


साक्षात्कार: 

सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम एवं महत्त्वपूर्ण चरण साक्षात्कार (Interview) कहलाता है।  

यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू के लिये कुल 275 अंक निर्धारित किये गए हैं। मुख्य परीक्षा के अंकों (1750 अंक) की तुलना में इस चरण के लिये निर्धारित अंक कम अवश्य हैं लेकिन अंतिम चयन एवं पद निर्धारण में इन अंकों का विशेष योगदान होता है। 

इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों के व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है, जिसमें आयोग में निर्धारित स्थान पर इंटरव्यू बोर्ड के सदस्यों द्वारा मौखिक प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका उत्तर अभ्यर्थी को मौखिक रूप से ही  देना होता है। यह प्रक्रिया अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार सामान्यत: 40-50 दिनों तक चलती है।        

मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त किये गए अंकों के योग के आधार पर अंतिम रूप से मेधा सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जाती है।   

इस चरण के लिये चयनित सभी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू समाप्त होने के सामान्यत: एक सप्ताह पश्चात् अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाती है। 

Comments

Popular posts from this blog

भारत में अंग्रेजों की भू राजस्व व्यवस्था (British Land revenue system in India)

 भारत में अंग्रेजों की भू राजस्व व्यवस्था (British Land revenue system in India    -स्थाई  भू राजस्व व्यवस्था  (इस्तमरारी बंदोबस्त) ( permanent land revenue system) - रैयतवाड़ी व्यवस्था (Ryotwari system) -महालवाड़ी व्यवस्था(Mahalwari system)  स्थाई  भू राजस्व व्यवस्था  (इस्तमरारी बंदोबस्त) ( permanent land revenue system) 1793  लॉर्ड कॉर्नवालिस ने भू राजस्व वसूली की स्थाई व्यवस्था लागू की। आरंभ में यह व्यवस्था 10 वर्ष के लिए लागू की गई थी किंतु 1793 से इसे स्थाई बंदोबस्त में परिवर्तित कर दिया गया।  ब्रिटिश भारत के 19% भाग  पर यह व्यवस्था थी। बंगाल बिहार उड़ीसा उत्तर प्रदेश के वाराणसी और कर्नाटक के उत्तरी क्षेत्र में लागू थी।  इस व्यवस्था में जमींदारों को  भूस्वामी के रूप में मान्यता दी गई। इसके अंतर्गत वे वसूली का कुछ प्रतिशत भाग अपने पास रखकर शेष राशि को कंपनी को जमा करा देते थे।  इस व्यवस्था के अंतर्गत  यह प्रावधान किया गया कि जमीदार की मृत्यु के उपरांत उसकी भूमि उसके उत्तराधिकारीओं में चल संपत्ति की भांति विभा...

Political Science and International Relations/PSIR Optional UPSC in hindi

  विषय (Subject) :  राजनीति विज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध (Political Science and International Relations) Political Theory and Indian Politics : 1. Political Theory: meaning and approaches. 2. Theories of state : Liberal, Neo-liberal, Marxist, Pluiralist, post-colonial and Feminist. 3. Justice : Conceptions of justice with special reference to Rawl’s theory of justice and its communitarian critiques. 4. Equality : Social, political and economic; relationship between equality and freedom; Affirmative action. 5. Rights : Meaning and theories; different kinds of rights; Concept of Human Rights. 6. Democracy : Classical and contemporary theories; different models of democracy—representative, participatory and deliberative. 7. Concept of power : hegemony, ideology and legitimacy. 8. Political Ideologies : Liberalism, Socialism, Marxism, Fascism, Gandhism and Feminism. 9. Indian Political Thought: Dharamshastra, Arthashastra and Buddhist Traditions; Sir Syed Ahmed Khan,...

GK for IAS exam / Types of unemployment ( Disguised, Structural, cyclical) in Hindi

  इस वीडियो में Type of unemployment (बेरोजगारी के प्रकार) के बारे में समझाया गया है। जिसमें आप जानोगे प्रच्छन्न बेरोजगारी (disguised unemployment), संरचनात्मक बेरोजगारी(structural unemployment) चक्रीय बेरोजगारी (cyclical unemployment)। यह GK के इकनोमिक खंड के महत्वपूर्ण टॉपिक है जो आपको पता होने चाहिए।